Site icon Hindi Dynamite News

वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 5 जुलाई तक होगा पंजीकरण, जानिये सभी नियम और शर्ते

वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए प्रकिया शुरु कर दी गई हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
वायुसेना में अग्निवीर वायु भर्ती के लिए 5 जुलाई तक होगा पंजीकरण, जानिये सभी नियम और शर्ते

जोधपुर: वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु भर्ती के लिए प्रकिया शुरु कर दी गई हैं ओर इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण आगामी पांच जुलाई तक किया जा सकेगा।

वायु सेना के अनुसार इसके लिए गत चौबीस जून से ऑनलाइन पंजीकरण शुरु कर दिया गया है और इच्छुक अभ्यर्थी अग्निवीर की भर्ती के लिए पांच जुलाई शाम पांच बजे तक अग्निपथवायुडाटसीडीएसीडाटइन पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा रहा हैं।

भर्ती के लिए निर्धारित नियमों के अनुसार 29 दिसबंर 1999 से लेकर 29 जून 2005 (दोनों दिनांक सहित) तक जन्मे अविवाहित पुरुष उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्र होंगे।

बारहवीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है या तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 250 (ढाई सौ रुपए) रुपए की फीस जमा करानी होगी। (वार्ता) 

Exit mobile version