Site icon Hindi Dynamite News

AIIMS देवघर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

एम्स देवघर में विभिन्न विभागों में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर जॉब का मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
AIIMS देवघर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) देवघर ने विभिन्न विभागों के लिए सीनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद शुरुआत में एक वर्ष के लिए होगा, जिसे विभागीय आकलन और उपलब्ध पदों के आधार पर अधिकतम तीन वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या
एम्स देवघर में सीनियर रेजिडेंट के 100 पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। 

योग्यता
अभ्यर्थियों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री (MD/MS/DNB/MDS) अनिवार्य है। 

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु सीमा अधिकतम 45 वर्ष निर्धारित की गई है, हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी को 3 वर्ष और ओपीएच (दिव्यांग) उम्मीदवारों को श्रेणी के अनुसार छूट मिलेगी। अनारक्षित के लिए 5 वर्ष, ओबीसी के लिए 8 वर्ष और एससी/एसटी  के लिए 10 वर्ष तक। यह छूट सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को समान अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दी गई है।

आवश्यक दस्तावेज
आवेदन पत्र के साथ उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी संलग्न करनी होगी। इनमें जन्म प्रमाण पत्र (दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र), शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र (MBBS और MD/MS/DNB सर्टिफिकेट), जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/PWD, यदि लागू हो) और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) शामिल हैं।  

जानकारी के अनुसार पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र, सभी आवश्यक दस्तावेजों और डिमांड ड्राफ्ट के साथ स्पीड पोस्ट के माध्यम से निम्नलिखित पते पर भेजा जाना आवश्यक है:

रजिस्ट्रार कार्यालय, चौथी मंजिल, एम्स, देवीपुर (शैक्षणिक ब्लॉक), देवघर-814152, झारखंड।

Exit mobile version