Site icon Hindi Dynamite News

Realme GT 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च

Realme आगामी फोन Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इसी बीच स्मार्टफोन फीचर्स लीक हो गए हैं। जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Realme GT 8 Pro के फीचर्स हुए लीक, स्मार्टफोन इस दिन हो सकता है लॉन्च

नई दिल्लीः स्मार्टफोन की प्रसिद्ध कंपनी रियलमी जल्द Realme GT 8 Pro को लॉन्च करने वाली है, जिसके फिलहाल कुछ स्पेसिफिकेंशन सामने आए हैं। इस बात की जानकारी चीनी के फेमस टिप्सटर ने दी है। 

पिछले साल नवंबर में Realme GT 7 Pro फोन लॉन्च हुआ था, जिसका अलग एडिशन अब लॉन्च होने जा रहा है। Realme GT 7 Pro को यूजर्स ने खूब पसंद किया और टेक बाजारों में इसकी खूब बिक्री भी हुई। 

Realme GT 8 Pro के स्पेसिफिकेशंस 
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बताया कि फोन में 7,000mAh+ की बैटरी और 100 वॉट का फास्ट चार्जर होगा। इसके अलावा फोन में Snapdragon 8 Elite 2 का प्रोसेसर होगा, जो फोन की सबसे बड़ी खासियत बन सकता है। वहीं, यह फोन D9400+ के 3.7GHz पर काम कर सकता है। 

फोन में OLED डिस्प्ले होने की संभावना है जिसका रेजोल्यूशन 2K हो सकता है। इसके अलावा फोन में स्लिम और लाइट होगा, जिसका मोटाई 8.4 मिमी और वजन 207 ग्राम के होने की उम्मीद है। टिपस्टर के अनुसार, रियलमी कंपनी इस फोन में कई धांसू फीचर्स दे सकती है। 

कब लॉन्च होगा फोन 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन अगले महीने अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इसको कोई पुष्टि नहीं की है और ना ही स्मार्टफोन के फीचर्स बताएं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी कंपनी का Realme GT 8 Pro सभी कंपनी के स्मार्टफोन के को टक्कर दे सकती है। वहीं जल्द ही ये फोन लॉन्च हो जाएगा। 

Exit mobile version