Real Estate: घर खरीदने की योजना बनाने वाले पढ़ें ये खास रिपोर्ट, जानिये बिक्री और कीमत के बारे में

डीएन ब्यूरो

देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री
प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री


नयी दिल्ली: देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री बीते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 3.47 लाख करोड़ रुपये रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रियल एस्टेट फर्म एनारॉक ने बताया कि घरों की भारी मांग और कीमत बढ़ने से इसमें वृद्धि हुई है।

एनारॉक ने बताया कि आवासीय संपत्तियों की बिक्री कीमत के आधार पर 2021-22 के 2,34,850 करोड़ रुपये से बढ़कर 2022-23 में 3,46,960 करोड़ रुपये हो गई।

संख्या के मामले में बिक्री 2021-22 के 2,77,783 घरों से बढ़कर 2022-23 में 3,79,095 इकाई तक पहुंच गई।

यह आंकड़ा आवास क्षेत्र में नई बिक्री पर हुए लेनदेन पर आधारित है।

एनारॉक समूह के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा, “भारत का आवासीय रियल एस्टेट खंड निर्बाध रूप से आगे बढ़ रहा है और अभूतपूर्व मानक तय कर रहा है।”

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आवास बिक्री 42 प्रतिशत बढ़कर 50,620 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वर्ष में 35,610 करोड़ रुपये थी।

मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में बिक्री 2021-22 के 1,14,190 करोड़ रुपये से 46 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 1,67,210 करोड़ रुपये हो गई।

बेंगलुरु में बिक्री 2021-22 के 26,100 करोड़ रुपये से 49 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 38,870 करोड़ रुपये हो गई।

पुणे में बिक्री 2021-22 के 19,100 करोड़ रुपये से 77 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 33,730 करोड़ रुपये हो गई।

हैदराबाद में बिक्री 2021-22 के 23,190 करोड़ रुपये से 50 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 34,820 करोड़ रुपये हो गई।

चेन्नई में बिक्री 2021-22 के 8,940 करोड़ रुपये से 24 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 11,050 करोड़ रुपये हो गई।

कोलकाता में बिक्री 2021-22 के 7,720 करोड़ रुपये से 38 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 10,660 करोड़ रुपये हो गई।










संबंधित समाचार