मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में चल रही रेव पार्टी से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को एनसीबी ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानिए क्या होती है रेव पार्टी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
क्या होती है रेव पार्टी
हम आपको बताते हैं कि रेव पार्टियों में दरअसल चल क्या रहा होता है। रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कॉकटेल होता है। ये पार्टी बहुत सिक्रेट तरीके से आयोजित की जाती है।
एंट्री के लिए भी अच्छी-खासी रकम
रेव पार्टियों में शामिल युवाओं को 'मस्ती' करने की पूरी छूट होती है। एंट्री के लिए भी अच्छी-खासी रकम लगती है। कोकीन, हशीश, चरस, एलएसडी, मेफेड्रोन, एक्सटसी जैसे ड्रग्स लिए जाते हैं।
बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं
इस पार्टी में जिनको बुलाया जाता है वे लोग पार्टी के बारे में वे 'सर्किट' के बाहर के लोगों को जरा भी भनक नहीं लगने देते।
अमीरजादों को ही एंट्री
मुंबई, पुणे, खंडाला, पुष्कर और दिल्ली के आसपास के इलाके इन रेवियों के लिए बड़ी मुफीद जगह हैं। इन पार्टियों में ज्यादातर अमीरजादों को ही एंट्री दी जाती है।
हाई वॉट का म्यूजिक
रेव पार्टियों में 20 हजार, 30 हजार या 60 हजार वाट का म्यूजिक भी बजता है, सुपर फास्ट।
दो गैरकानूनी ड्रग्स
इन पार्टियों में दो गैरकानूनी ड्रग्स चलते हैं एसिड और इक्सटैसी। इसे लेने के बाद युवा लगातार 8 घंटे तक डांस कर सकते हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें