Farrukhabad: 13 वर्ष की किशोरी के साथ दुष्कर्म, हुई गर्भवती

यूपी के फर्रुखाबाद में एक 13 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2024, 8:58 AM IST
google-preferred

फर्रुखाबाद: जिले की कायमगंज कोतवाली (Kayamganj Kotwali) क्षेत्र के गांव के ही मनचलों ने एक नाबालिक किशोरी के साथ लगभग पांच माह पूर्व जबरिया शारीरिक संबंध बनाये थे, जिससे किशोरी गर्भवती (Pregnant) हो गई। पेट में दर्द होने पर उसने अपने मां को बताया कि उसके पेट में कुछ फूल रहा है। महिला उसे अपने पति के साथ डॉक्टर को दिखाने ले गई, जहां पता लगा कि उसकी पुत्री गर्भवती है। इस संबंध में कायमगंज  कोतवाली में तहरीर दी गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में नाबालिग किशोरी की मां ने दो दिन पूर्व पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी पुत्री की उम्र लगभग 12-13 वर्ष है। घर के बाहर बने शौचालय में शौच क्रिया करने गई थी। इस दौरान गांव के ही युवक अमित (Amit) व पंकज (Pankaj) ने उसे पकड़ लिया था। अमित ने उसके साथ जबरिया शारीरिक संबंध बनाए। वहीं पंकज रखवाली करता रहा। उसके बाद पंकज ने धमकी दी कि यदि तूने यह बात किसी को बताई तो तुझे जान से मार देंगे।

लगभग चार-पांच माह की गर्भवती 
किशोरी की मां ने बताया कि 28 अगस्त को उसकी पुत्री ने बताया कि उसके पेट में कुछ बोल रहा है। जब पुत्री को दिखाने डॉक्टर के पास ले गई तो पता लगा की पुत्री लगभग चार-पांच माह की गर्भवती है। मां के पूछने पर उसने घटना की पूरी जानकारी अपनी मां को दी। जानकारी होने पर माता-पिता किशोरी को लेकर कोतवाली कायमगंज पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की है।

पीड़िता का कराया गया मेडिकल परीक्षण
दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने बताया कि विपक्षी लगातार उनके ऊपर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं। पिता का कहना है कि यदि मेरी सुनवाई नहीं हुई तो हम उच्च अधिकारियों से मिलकर अपनी पुत्री को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 376, 120 B, 506 लैंगिक अपराधों में बालकों का संरक्षण अधिनियम 3,4 की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया।