उत्तराखंड: जंगल सफारी के शौकीनों के लौटे दिन, कल से खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क, यहां रहेगा प्रतिबंध

कोरोना संकट के बीच जंगल सफारी के शौकीनो के लिये बड़ी खुशखबरी है। कुछ शर्तों के साथ प्रशासन में कार्बेट नेशनल पार्क खोलने को मंजूरी दे दी है। पढिये पूरी खबर..

Updated : 13 June 2020, 1:30 PM IST
google-preferred

रामनगर (नैनीताल): कोरोना की वैश्विक महामारी के कारण लंबे समय से बंद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को खोलने की अंतिम मंजूरी प्रशासन द्वारा दे दी गयी है। जंगल सफारी के शौकीन कुछ नियम शर्तों के साथ कल रविवार से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में घूमने के लिये जा सकेंगे। हालांकि कुछ क्षेत्रों में जाने पर अब भी प्रतिबंध रहेगा।

उत्तराखंड के प्रिसिंपल चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट, जय राज ने रविवार से कार्बेट नेशनल पार्क को जनता को खोलने के लिये विधिवत मंजूरी दे दी है। पार्क को 15 नवंबर तक रात्रि विश्राम के लिये प्रतिबंधित किया गया है। रविवार से पर्यटक बिजरानी, ढेला, झिरना और पाखरो जोन में डे विजिट कर पाएंगे। दुर्गा देवी और ढिकाला जोन बंद रहेंगे।

कोरोना महामारी के चलते पार्क को 18 मार्च को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था। एनटीसीए की नई गाइडलाइन के अनुसार पार्क 14 जून से केवल डे विजिट के लिए खोला जाएगा। 

नेशनल पार्क का बिजरानी जोन 30 जून को बंद रहेगा, जबकि झिरना, ढेला और पाखरो जोन हमेशा की तरह खुले रहेंगे। पार्क प्रशासन ने एनटीसीए की गाइडलाइन के मद्देनजर इस बार दस साल से छोटे बच्चों और 65 साल से ऊपर के बुजुर्गों का पार्क में प्रवेश वंचित रखा है। पार्क में कैंटर सफारी पर फिलहाल रोक रहेगी।

Published : 
  • 13 June 2020, 1:30 PM IST

Related News

No related posts found.