Rajasthan News: कोटा में एक और छात्र ने की आत्महत्या, 24 घंटे में दो सुसाइड से हड़कंप

राजस्थान के कोटा में 24 घंटे के भीतर दो छात्रों ने आत्महत्या कर ली। इन मामलों ने कोचिंग इंडस्ट्री और छात्रों पर पड़ने वाले दबाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 January 2025, 8:42 AM IST

कोटा: राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्रों के आत्महत्या के मामलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को मध्य प्रदेश के गुना जिले के निवासी अभिषेक लोधा ने अपने पीजी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अभिषेक कोटा के विज्ञान नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर इलाके में रहकर जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था। 24 घंटे के भीतर यह दूसरा मामला है, जिसने प्रशासन और कोचिंग इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, अभिषेक के परिवारवालों ने बताया कि बुधवार को उनका फोन बार-बार करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला। इससे चिंतित होकर उन्होंने पीजी संचालक को स्थिति की जानकारी दी। जब कमरे में जाकर देखा गया तो अभिषेक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर विज्ञान नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में भेजा।

पुलिस कर रही जांच

विज्ञान नगर थाना पुलिस के अनुसार, छात्र अभिषेक जेईई एडवांस की तैयारी कर रहा था और एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था। एडिशनल एसपी दिलीप सैनी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है। परिजनों के कोटा पहुंचने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

हरियाणा के छात्र ने भी की थी आत्महत्या

मंगलवार रात को हरियाणा के नीरज नामक छात्र ने जवाहर नगर इलाके में अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बुधवार को नीरज का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। लेकिन शाम तक विज्ञान नगर थाना क्षेत्र से अभिषेक की आत्महत्या की खबर ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी।

सवालों के घेरे में कोटा की कोचिंग 

कोटा में लगातार हो रहे आत्महत्या के मामलों ने कोचिंग इंडस्ट्री और छात्रों पर पड़ने वाले दबाव को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन दोनों ही इन घटनाओं को रोकने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Published : 
  • 9 January 2025, 8:42 AM IST