Gorakhpur: गोरखपुर के मैरिज लॉन में छापा, चार कमरों में आपत्तिजनक हाल में मिले 8 युवक-युवतियां, जानिये पूरा मामला

गोरखपुर के एक मैरिज मैरिज लॉन में एक सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की। इस दौरान चार कमरों में 8 युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में पाये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 November 2022, 1:19 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जनपद के कुसम्ही स्थित एक मैरिज हाल पर एक सूचना के आधार पर खोराबार पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान 8 युवक युवतियों को वहां आपत्तिजनक हाल में पाया गया। पुलिस द्वारा सभी को थाना ले जाया गया और वहां पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ और जांच में सभी युगल एक-दूसरे के परिचित पाये गये। जिसके बाद बाद पुलिस ने युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। युवकों से पुलिस की पूछताछ जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मंगलवार को पुलिस को कुसम्ही के एक मैरिज हॉल में अनैतिक कार्यों की सूचना मिली थी। पुलिल को बाइक सवार कुछ युवकों और युवतियों के मैरिज हाल पहुंचने और वहां आपत्तिजनक कार्य में शामिल होने की जानकारी दी गई थी।

सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर सीओ कोतवाली रत्नेश्वर सिंह स्थानीय थाने की फोर्स लेकर बताये गये मैरिज हॉल पहुंचे। कमरे की तलाशी लेने पर अलग-अलग कमरों में चार युगल मिले। कुल 8 युवक-युवतियां वहां संदिग्ध स्थिति में पाई गई।

पुलिस की चैकिंग के दौरान सभी का नाम वहां के रजिस्टर में दर्ज था। खोराबार पुलिस ने सभी को थाने लाकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि युगल एक-दूसरे के परिचित हैं। इसके बाद युवतियों के परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। युवकों से पूछताछ जारी है।

बता दें कि 10 दिन पहले भी खोराबार थाना पुलिस ने मैरिज हाल में पहुंची थी और छापेमारी की थी।

Published : 
  • 23 November 2022, 1:19 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement