Congress Bharat Jodo Yatra Day 97: सवाईमाधोपुर से शुरू हुई राहुल की 97 दिन की यात्रा, पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन हुए शामिल

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में दसवें दिन आज सुबह सवाईमाधोपुर जिले के भाडोति से शुरू हुई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2022, 11:12 AM IST
google-preferred

सवाईमाधोपुर:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में दसवें दिन आज सुबह सवाईमाधोपुर जिले के भाडोति से शुरू हुई।यात्रा में बुधवार को भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट , कई मंत्री एवं विधायक तथा पार्टी पदाधिकारी  राहुल गांधी के साथ चल रहे है।

भारत जोड़ो यात्रा में अलग-अलग वर्ग एवं क्षेत्रों के लोग जुड़ रहे हैं और आज रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डा एन रघुराम राजन यात्रा से जुड़े। इस दौरान डा राजन  राहुल गांधी के साथ चले और आर्थिक मुद्दों आदि पर चर्चा की।यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और इसके प्रति लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

यात्रा का दस बजे बामनवास के बाढ़श्यामपुरा टोंड में पहुंचकर दोपहर का विश्राम होगा। इसके बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे से यात्रा फिर शुरू होगी जो शाम साढ़े छह बजे दौसा जिले में प्रवेश करेगी और लालसोट के बगड़ी गांव चौक पहुंचेगी जहां  राहुल गांधी नुक्कड़ सभा करेंगे। इसके बाद लालसोट के पास बीलोना कलां में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।(वार्ता)

No related posts found.