राहुल गांधी बोले - 'मैं अब कांग्रेस अध्‍यक्ष नहीं', ट्वीटर से भी हटाया पदनाम

डीएन ब्यूरो

राहुल गांधी का आज बड़ा बयान सामने आया है। उन्‍होंने कहा है कि मैं अब कांग्रेस अध्‍यक्ष नहीं हूं, नए अध्यक्ष पर बिना किसी देरी के फैसला होना चाहिए। कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक जल्द से जल्द बुलाया जाना चाहिए ताकि इस पर फैसला हो सके। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़े बड़ी खबर..

राहुल गांधी  (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)


नई दिल्‍ली: लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने की बात पर अड़े हुए हैं। आज उन्‍होंने  कहा कि पार्टी में जल्द से जल्द अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना चाहिए, वह अब इस पद पर नहीं हैं।

आज कांग्रेस में नेतृत्व संकट के बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संयुक्त प्रगतिशील गठंबधन अध्यक्ष व पार्टी की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। माना जा रहा था कि राहुल गांधी मान जाएंगे और कोई न कोई रास्‍ता न‍िकल आएगा। 

हालंकि राहुल गांधी की किसी भी कीमत पर इस्तीफा वापस न लेने की बात सामने आई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस पद के लिए चुनाव होने चाहिए, मैं इस पद पर नहीं हूं।










संबंधित समाचार