Site icon Hindi Dynamite News

Punjab Police Encounter: अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड अटैक का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

पंजाब पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab Police Encounter: अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड अटैक का आरोपी मुठभेड़ में ढेर

अमृतसर: पंजाब पुलिस ने अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड हमले के आरोपी को सोमवार सुबह मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया। दूसरा हमलावार साथी मौके से भाग निकला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मुठभेड़ के दौरान हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए, जबकि एक अन्य गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी में लगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान गुरसिदक सिंह के रुप में हुई है।  

जानकारी के अनुसार पुलिस को खबर मिली थी कि गुरसिदक और उसका साथी विशाल राजासांसी इलाके में छिपे हैं। ये दोनों ही मंदिर पर हुए ग्रेनेड हमले के आरोपी थे। पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तभी पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में गुरसिदक को गोली लग गई। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। 

पुलिस ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी राजासांसी इलाके में घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की। दूसरा आरोपी विशाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था। ग्रेनेड हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था।  घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों की तलाश में जुटी थी।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर पुलिस ने 15 मार्च 2025 को ठाकुर द्वार मंदिर पर हमले के आरोपियों को राजासांसी इलाके में ट्रैक किया।

रोकने पर आरोपियों ने गोली चलाई, जिसमें हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए और इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर चोट लगी।

आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए, पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई। अन्य आरोपी भाग गए। 

Exit mobile version