पंजाब पुलिस ने बड़े Drug Racket का किया भंडाफोड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा स्थित दवा कारखानों से अवैध ‘ओपिओइड’ की आपूर्ति करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 November 2023, 12:36 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा स्थित दवा कारखानों से अवैध ‘ओपिओइड’ की आपूर्ति करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। 

‘ओपिओइड’, दवाओं का एक वर्ग है, जो अफीम पोस्त के पौधे में पाए जाने वाले प्राकृतिक पदार्थों से प्राप्त होता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि स्थानीय मादक पदार्थ तस्कर गौरव सिंह की गिरफ्तारी के मामले में फतेहगढ़ साहिब पुलिस द्वारा की गई तीन महीने की गहन जांच के बाद नकली नशीली दवाओं की आपूर्ति करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया जा सका है।

एक आधिकारिक बयान में, यादव ने कहा कि एक तस्कर की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस अवैध दवाओं के निर्माता दिल्ली के सुमित अग्रवाल का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही।

अग्रवाल पैक्सन्स फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड का मालिक है, जिसकी दिल्ली के रोहिणी और हरियाणा के बहादुरगढ़ में इकाइयां हैं।

पुलिस ने स्थानीय औषधि निरीक्षक की मौजूदगी में बहादुरगढ़ में फार्मा फैक्ट्री पर भी छापा मारा और लगभग छह लाख रुपये मूल्य के बिना लेबल वाले इंजेक्शन के साथ कई अवैध दस्तावेज जब्त किए।

Published : 
  • 10 November 2023, 12:36 PM IST

Related News

No related posts found.