एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक जीतने से उत्साहित पीटी उषा,ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिये

डीएन ब्यूरो

हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक जीतने से उत्साहित भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा ने रविवार को 2036 ओलंपिक की मेजबानी के सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा
भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा


हांगझोउ: हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्ड पदक जीतने से उत्साहित भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा ने रविवार को 2036 ओलंपिक की मेजबानी के सरकार के प्रस्ताव का समर्थन किया ।

भारत ने रविवार को खत्म हुए एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत 107 पदक जीते । पिछली बार भारत ने 70 पदक जीते थे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उषा ने  कहा ,‘‘ हांगझोउ एशियाई खेलों में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद अगर हमारे देश के खिलाड़ी, कोच और राष्ट्रीय महासंघ कड़ी मेहनत करें तो हम पेरिस ओलंपिक में दोहरे अंक में पदक जीत सकते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सरकार भारतीय खेलों और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है । हमारे प्रधानमंत्री देश के खेलों में काफी रूचि लेते हैं ।’’

उषा ने कहा कि अब भारत को ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिये ।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें 2023 ओलंपिक की मेजबानी का दावा करना चाहिये । मुझे यकीन है कि भारत पेरिस ओलंपिक में तोक्यो से अधिक पदक जीतेगा । पदक जीतने के बाद हम ओलंपिक की मेजबानी का दावा कर सकते हैं ।’’

सरकार 15 से 17 अक्टूबर तक मुंबई में होने वाले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के दौरान 2036 ओलंपिक की मेजबानी में रूचि जता सकती है ।

आईओसी के हालिया सुधारों के बाद अब ओलंपिक की मेजबानी के इच्छुक देश अपना प्रस्ताव रखेंगे और आईओसी भावी मेजबान आयोग कार्यकारी बोर्ड के सामने अपनी अनुशंसा रखेगा ।

कार्यकारी बोर्ड उसके बाद तय करेगा कि आईओसी सत्र में प्रस्ताव मतदान के लिये रखा जायेगा या नहीं ।

उषा ने कहा कि एशियाड में भारत के सौ से अधिक पदक जीतने से वह हैरान नहीं है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं खुद खिलाड़ी रही हूं और मुझे शुरू से पता था कि भारत हांगझोउ में 100 से अधिक पदक जीतेगा । मैं इससे बिल्कुल हैरान नहीं हूं ।’’

उषा ने कहा ,‘‘ सभी ने इसके लिये काफी मेहनत की है । खिलाड़ी हों, कोच , सहयोगी स्टाफ या अधिकारी । सरकार ने पूरा सहयोग किया । ट्रैक और फील्ड एथलीट होने के कारण मुझे खुशी है कि हमने इस खेल में 29 पदक जीते ।’’










संबंधित समाचार