Site icon Hindi Dynamite News

Priyanka Gandhi: फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश की चिंता, आखिर क्यों बैग के साथ चर्चे में प्रियंका?

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस की वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी का बैग चर्चे बटोर रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Priyanka Gandhi: फिलिस्तीन के बाद बांग्लादेश की चिंता, आखिर क्यों बैग के साथ चर्चे में प्रियंका?

नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है लेकिन सदन के अंदर और बाहर सियासी गर्मी अपने चरम पर है। इन सब के बीच कांग्रेस की वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी चर्चे में हैं। कल यानी सोमवार को उनके कंधे पर टंगे बैग पर लिखे 'फिलिस्तीन' शब्द ने जमकर सुर्खियां बटोरीं तो वहीं मंगलवार को उन्होंने एक नया मुद्दा छेड़ दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोमवार को प्रियंका 'फिलिस्तीन' लिखे हुए बैग के साथ संसद पहुंची तो बीजेपी ने उसे तुष्टिकरण करार दिया था। इसी के जवाब में मंगलवार को प्रियंका गांधी एक नए बैग के साथ नजर आईं। इस बैग पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों' के साथ खड़े रहने की बात लिखी थी। प्रियंका गांधी ने इस बैग के साथ तस्वीर भी खिंचवाई जिसके बाद से ही मामला राजनीतिक रंग लेता दिख रहा है।

प्रियंका पर बरसी बीजेपी

दरअसल प्रियंका गांधी के फिलिस्तीन वाले बैग पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने टिप्पणी की थी। संबित पात्रा ने कहा था कि 'गांधी परिवार के लिए तुष्टिकरण कोई नई बात नहीं है। नेहरू से लेकर प्रियंका गांधी तक, वे हमेशा तुष्टिकरण का बैग लेकर चलते हैं, देशभक्ति का नहीं।'

वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा था कि 'उन्हें लगता है कि संसद में फिलिस्तीन के समर्थन में बैग लेकर चलना पितृसत्ता के खिलाफ लड़ाई है। मुसलमानों के प्रति सांप्रदायिक तुष्टिकरण अब पितृसत्ता के खिलाफ रुख के रूप में दिखाया जा रहा है। कोई गलती न करें, कांग्रेस नई मुस्लिम लीग है।'

Exit mobile version