ओडिशा की जनसभा में निजी सचिव ने चलाया मुख्यमंत्री पटनायक का ऑडियो, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव वी के पांडियन ने बारपाली में एक जनसभा में मुख्यमंत्री का ऑडियो चलाया, जिसमें पटनायक ने लोगों से कहा कि उन्होंने आईएएस अधिकारी को इसलिए भेजा है ताकि वे उन्हें अपनी शिकायतें बता सकें। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक


भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निजी सचिव वी के पांडियन ने बारपाली में एक जनसभा में मुख्यमंत्री का ऑडियो चलाया, जिसमें पटनायक ने लोगों से कहा कि उन्होंने आईएएस अधिकारी को इसलिए भेजा है ताकि वे उन्हें अपनी शिकायतें बता सकें।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद अपराजिता सारंगी ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री से स्पष्टीकरण मांगा था कि सचिव स्तर के अधिकारी क्या उनकी अनुमति से जनसभाओं में हिस्सा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें | स्वर्ण पदक विजेता हॉकी खिलाड़ियों और स्टाफ को पांच पांच लाख रूपये देगी ओडिशा सरकार

पांडियन ने सोमवार को बारपाली में जनसभा में ऑडियो विपक्षी दलों को चुप कराने के लिए चलाया, जो उनके जिलों के दौरे और नेताओं की तरह जनसभाओं को संबोधिक करने पर सवाल उठा रहे थे। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि भारतीय प्रसाशनिक सेवा (आईएएस) के 2000 बैच के अधिकारी जनसभाओं में भाग लेकर अखिल भारतीय सेवा नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पटनायक ने जनता को फोन पर संबोधित किया और कहा कि उन्होंने सचिव (5टी) को भेजा है ताकि लोग उन्हें शिकायतें दे सकें।’’

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया










संबंधित समाचार