प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के समर्थन में बोले नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष, कहा- एकता में ही शक्ति है और यह किसी भी सरकार को हिला सकती है

नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि एकता में ही शक्ति है और यह किसी भी सरकार को हिला सकती है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 May 2023, 7:52 PM IST
google-preferred

जम्मू: नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की सराहना करते हुए सोमवार को कहा कि एकता में ही शक्ति है और यह किसी भी सरकार को हिला सकती है।

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रही हैं क्योंकि उनका यौन उत्पीड़न किया गया। वे मेरी और आपकी बेटियां हैं। जब किसी ने उन्हें नहीं सुना तब वे एकजुट हुईं और अपने सम्मान के लिए लड़ने का संकल्प लिया।’’

प्रदर्शनकारी पहलवानों का जिक्र करते हुए नेकां नेता ने कहा कि नेकां के कार्यकर्ता बगैर किसी डर के एकजुटता के साथ खड़े होंगे।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री यहां नेकां कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘एकता में ही शक्ति है और यह किसी भी सरकार को हिला सकती है। हमने देश को मजबूत किया और इसे कमजोर नहीं किया। हमने कभी भी पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया, लेकिन हमारे ऊपर उंगली उठाई गई...हमने विभाजन के समय पाकिस्तान के बजाय भारत में रहने का विकल्प चुना।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘नेकां के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला और पार्टी ने भारत की धर्मनिरपेक्षता को लेकर इसे प्राथमिकता दी। धर्मनिरपेक्षता को मजबूत करने के लिए हमें साथ मिलकर काम करना होगा।’’

नेकां नेता ने दावा किया कि उन्होंने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी जब लोग सरकार के खिलाफ बोलने से इतने भयभीत रहे हों। उन्होंने कहा, ‘‘हमने ब्रिटिश या डोगरा शासन के दौरान भी इस तरह का खौफ नहीं देखा था।’’

बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली में जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। वे डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, जिनके खिलाफ उन्होंने महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।

दिल्ली पुलिस ने भाजपा सांसद सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है। उनके खिलाफ सात महिला पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन उत्पीड़न के आरोपों पर शुक्रवार को ये मामले दर्ज किये गए।

Published : 

No related posts found.