सिंगापुर में इन कार्यों के लिये सिखों के योगदान की प्रशंसा, जानिये क्या बोले डिप्टी पीएम लॉरेंस वोंग

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि देश में सिखों ने अपनी संस्कृति, धर्म और विशिष्ट पहचान को बरकरार रखते हुए विविध क्षेत्रों में अहम योगदान दिए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

सिंगापुर: सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने कहा कि देश में सिखों ने अपनी संस्कृति, धर्म और विशिष्ट पहचान को बरकरार रखते हुए विविध क्षेत्रों में अहम योगदान दिए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार वह  सिख सलाहकार बोर्ड (एसएबी) की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर  बोल रहे थे।

उन्होंने सभा में एकत्रित लोगों से कहा, ‘‘आप सभी ने अपने-अपने व्यवसायों में खुद को साबित किया है और विविध क्षेत्रों में अहम योगदान दिया है...सबसे महत्वपूर्ण यह है कि सिखों ने सिंगापुर में अपनी संस्कृति, धर्म और विशिष्ट पहचान को बरकरार रखते हुए यह सब किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चाहे सिविल सेवा हो या सुरक्षा बल, न्यायपालिका, कारोबार, खेल या कोई अन्य पेशा हो, सिखों का सभी में अच्छा प्रतिनिधित्व रहा है। वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और नेतृत्व की भूमिका निभा रहे हैं।’’

उप प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘सरकार के नजरिए से, हम समुदाय के साथ इस करीबी भागीदारी की प्रशंसा करते हैं तथा इसे अहमियत देते हैं। अन्य समुदायों की तुलना में आपकी संख्या कम हो सकती है लेकिन सिंगापुर में आपका योगदान इससे कहीं अधिक है।’’

वोंग ने तीन साल पहले 2020 में कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में बढ़ी नस्लीय घटनाओं का जिक्र किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि हालात में अब सुधार है और चीजें अब स्थिर हो गयी हैं।

उन्होंने बताया कि अब सिंगापुर में सिखों की तादाद करीब 13,000 है।

No related posts found.