Pooja Banerjee Turns Mother: 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

डीएन ब्यूरो

पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' की फेमस एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के फैंस के लिए खुशखबरी है। पूजा बनर्जी मां बन गई है, उन्होंने आज एक बेटी को जन्म दिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी बनी मां (फाइट फोटो)
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी बनी मां (फाइट फोटो)


नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी सीरियल 'कुमकुम भाग्य' फेमस पूजा बनर्जी के फैंस के लिए खुशखबरी है। पूजा बनर्जी और उनके पति संदीप सेजवाल आज माता-पिता बन गए हैं। पूजा बनर्जी ने बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद पूजा के भाई नील बनर्जी ने दी है। उन्होंने बताया कि संदीप और बच्ची की दादी पूजा के साथ अस्पताल में हैं।

पूजा ने पिछले साल नवंबर में अपनी प्रेग्नेंसी की खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि उन्हों अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में कुमकुम भाग्य के सेट पर पता चला था। पिछले महीने ही उन्होंने शो छोड़ दिया था और शो सेट से अपना आखिरी वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था।

पूजा ने एक इंटरव्यू में बताया कि "मैंने अपने शो के निर्माताओं को यह नहीं बताया कि मैं अभी छोड़ रही हूं। अगर प्रेग्नेंसी के मामले में परेशानी बहुत अधिक हुई तो मुझे ब्रेक लेना पड़ सकता है और यह मेरी प्लानिंग से पहले वाला ब्रेक होगा। मेरे लिए स्वास्थ्य पहले आता है।

शनिवार को पूजा के भाई नील बनर्जी ने बताया "वो अभी नागपुर में हैं, और अपने परिवार में इस नए सदस्य के आने से बेहद रोमांचित हैं। हमारे परिवार में हर कोई सेलिब्रेटी मोड में है। बेबी के पिता और दादी पूजा के साथ अस्पताल में हैं। हम भी बच्चे को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते और जल्द ही उससे मिलने जाएंगे।" नील ने ये भी बताया कि बच्ची का जन्म शनिवार की सुबह मुंबई में हुआ।










संबंधित समाचार