Site icon Hindi Dynamite News

Police Transfer: सुल्तानपुर में एसपी का बड़ा एक्शन, कई थाना प्रभारियों की हुई बदली

सुल्तानपुर में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कई थाना प्रभारियों का ट्रांसफर किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Police Transfer: सुल्तानपुर में एसपी का बड़ा एक्शन, कई थाना प्रभारियों की हुई बदली

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और पुलिस कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए यह फेरबदल किया गया है। इसके तहत कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए गए हैं, जिससे जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा सके।

डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम एसपी कुंवर अनुपम सिंह द्वारा जिले में अपराधियों पर नकेल कसने और पुलिस तंत्र को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए से उठाया गया है। एसपी अनुपम सिंह पहले से ही अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं।

 

इन थानों के बदले प्रभारी

प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत, कूरेभार थाने के प्रभारी शारदेंदु दूबे को करौंदीकला का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। शारदेंदु दूबे ने कूरेभार में अपने कार्यकाल के दौरान प्रभावशाली पुलिसिंग की थी, जिससे अपराधियों में खौफ का माहौल बना था। अब वे करौंदीकला क्षेत्र में अपनी सेवाएं देंगे। वहीं नगर कोतवाल नारदमुनि का स्थानांतरण बल्दीराय किया गया है और बल्दीराय के कोतवाल धीरज कुमार को नगर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दोस्तपुर के थाना प्रभारी बनाए गए अनिरुद्ध सिंह 

इसके अलावा, अखंडनगर के थाना प्रभारी श्याम सुंदर को कादीपुर कोतवाली भेजा गया है। जयसिंहपुर थाने के प्रभारी अनिरुद्ध सिंह का ट्रांसफर दोस्तपुर में किया गया है। अनिरुद्ध सिंह को दोस्तपुर का चार्ज मिलने से इस क्षेत्र में भी पुलिस की सक्रियता और निगरानी में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

रविंद्र सिंह को कूरेभार की कमान

चांदा के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह को अब कूरेभार थाना सौंपा गया है, जबकि कादीपुर के कोतवाल अशोक सिंह को चांदा स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही, दोस्तपुर के थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी को शिवगढ़ भेजा गया है।

गोसाईगंज के थाना प्रभारी बने राम आशीष उपाध्याय

वहीं देवेंद्र सिंह को साइबर थाना भेजा गया है और राम आशीष उपाध्याय का ट्रांसफर धनपतगंज से गोसाईगंज में कर दिया गया है। तरुण कुमार पटेल को पुलिस लाइन से हलियापुर का इंचार्ज सौंपा गया है। एसपी अनुपम सिंह का यह कदम पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। 

Exit mobile version