दिल्ली सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने लिया ये एक्शन

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के कुछ नेताओं को पुलिस और वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के बुधवार को जबरन वहां से हटा दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हटाया
प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हटाया


नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के कुछ नेताओं को पुलिस और वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों के बुधवार को जबरन वहां से हटा दिया।

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्टी के प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल और अन्य नेताओं को तथा एक टीवी पत्रकार को यहां सिविल लाइंस इलाके के फ्लैगस्टाफ रोड पर स्थित केजरीवाल के आवास के बाहर से हटाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरिश खुराना ने ट्विटर पर वीडियो साझा कर आरोप लगाया है कि पत्रकार से ‘बदसलूकी’ कर रहा शख्स मुख्यमंत्री का “निजी” सुरक्षा कर्मी है।

इस घटना पर दिल्ली सरकार या आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हुई।

भाजपा का दावा है कि मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की मरम्मत पर 2020-22 के दौरान करीब 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं और इस मुद्दे को लेकर उसके नेता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गए थे।










संबंधित समाचार