Site icon Hindi Dynamite News

Police Encounter in Greater Noida: पुलिस ने इनामी बदमाश की ऐसी तोड़ी कमर, पैर में लगी गोली

अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए यूपी पुलिस की बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ जारी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Police Encounter in Greater Noida: पुलिस ने इनामी बदमाश की ऐसी तोड़ी कमर, पैर में लगी गोली

ग्रेटर नोएडा: यूपी के ग्रेटर नोएडा से पुलिस मुठभेड़ की बड़ी खबर है। दिल्ली एनसीआर में गिरोह बनाकर लूट की घटनाओं को बेखौफ़ होकर अंजाम देने वाले 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को थाना दादरी पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपी की पहचान नई बस्ती पट्टी मुडाला नाला के पास कस्बा व थाना खेकड़ा बागपत निवासी  वर्षीय सोनू (30) के रूप में हुई है।

मौके पर पुलिस टीम 

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम बसंतपुर बागर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया, जिसको रुकने का इशारा किया तो भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया, तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली में घायल हो गया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने साल 2022 में अपने आठ साथियों के साथ मिलकर लोहे की चद्दरों से भरे ट्रक में लूट की थी। पूर्व में पुलिस ने ट्रक व माल के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी पिछले तीन साल से फरार चल रहा था।

आरोपी पर गाजियाबाद, बागपत समेत गौतमबुद्ध नगर में सात मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी दादरी भेजा गया है। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। 

Exit mobile version