उत्तराखंड में बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पुलिस दरोगा गिरफ्तार

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा को सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के रिश्वत लेते पकड़े जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

Updated : 17 April 2023, 9:18 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की ज्वालापुर कोतवाली में तैनात एक दरोगा को सतर्कता ब्यूरो ने सोमवार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के रिश्वत लेते पकड़े जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

ए​क शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ने इंद्रजीत सिंह राणा को कोतवाली परिसर में बने उसके आवास से उस वक्त रंगे हाथ गिरफ्तार किया जब वह शिकायतकर्ता से रिश्वत ले रहा था ।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी के एक मामले की जांच कर रहे पुलिस उपनिरीक्षक राणा ने एक नामजद आरोपी से गिरफ्तारी के बजाय 41 दंड प्रक्रिया संहिता का नोटिस तामील कराने के नाम पर बीस हजार रू की रिश्वत मांगी थी।

आरोपी ने इसकी शिकायत विजिलेंस से की जिसने राणा को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और योजना के तहत रंग लगे नोट उसे देने को कहा। दरोगा ने जैसे ही आरोपी से नोट अपने हाथ में लिए, विजिलेंस ने उसे पकड़ लिया।

Published : 
  • 17 April 2023, 9:18 PM IST

Related News

No related posts found.