

जिले में कनाडियन मटर और नेपाली छुहारों की तस्करी का मामला बढ़ते जा रहा है। इन तस्करों की खबर मिलने पर पुलिस ने उनमें से एक तस्करी को पकड़ लिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की खास खबर..
महाराजगंज: जिले में मटर और छुहारे की तस्करी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। रविवार को कनाडियन मटर और दो बोरी नेपाली छुहारे के तस्करों को दबोचा गया है। ये लोग तस्करी की हुई मटर और छुहारों की बोरी के साथ साधन का इंतजार कर रहे थें, तभी पुलिस को इसकी सूचना मिली और उन्होनें तस्करों को पकड़ लिया।
परसामलिक महराजगंज जिले के थाना परसामलिक पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर उपरोक्त थाना क्षेत्र के छितवनिया पुलिया के पास साधन का इंतजार कर रहे तस्कर को 10 बोरी कनाडियन मटर और दो बोरी नेपाली छुहारे के साथ दबोच लिया। पकड़े गये तस्कर की पहचान बरगदवां थाना क्षेत्र के पडियाताल नौडिहवा निवासी बबलू यादव पुत्र घिसियावन यादव के रुप में हुई है।
मिली सूचना को गंम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राम शरण मणि त्रिपाठी और एस आई इमतियाज अहमद अपने हमराहियों को लेकर मौके के लिये निकल पड़ें। जहां परसामलिक पुलिस 10 बोरी मटर और दो बोरी नेपाली छुहारे के साथ तस्कर बबलू यादव को पकड़कर थाने ले आयी। अपराधियों के खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही में जुटी है पुलिस।
No related posts found.