पीएम मोदी जल्द सीएम योगी के साथ कर सकते हैं उड़ुपी का दौरा, जानिये क्या है कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार मई को उडुपी पहुंच सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2023, 4:30 PM IST
google-preferred

मेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चार मई को उडुपी पहुंच सकते हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भाजपा उडुपी के जिला अध्यक्ष कुयिलाडी सुरेश नायक ने सोमवार को संकेत दिया कि प्रधानमंत्री कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए शहर या किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर एक विशाल समारोह की व्यवस्था की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने इस मामले से पार्टी की जिला इकाई को अवगत करा दिया है।

सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी मोदी के साथ आने की उम्मीद है।

No related posts found.