पीएम मोदी ने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की रखी आधार शिला व महाराजा सुहेलदेव के नाम पर जारी किया डाक टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधार शिला रखी, इस दौरान उनके साथ में उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक व सीएम योगी भी मौजूद रहे। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Updated : 29 December 2018, 1:51 PM IST
google-preferred

गाजीपुर:  पीएम मोदी ने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधार शिला रखी साथ ही महाराज सुहेलदेव के नाम पर एक डाक‍ टिकट भी जारी किया। इस दौरान उनके साथ उत्‍तर प्रदेश के राज्‍यपाल राम नाईक व सीएम योगी भी मौजूद रहे। उन्‍होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरे आज के प्रवास के दौरान आज पूर्वांचल को देश का एक बड़ा मेडिकल हब बनाने, कृषि से जुड़े शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और यूपी के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सोनिया के गढ़ में पीएम की हुंकार.. रायबरेली का मोदी के कारण हो रहा विकास 

पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करते हुए

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराज सुहैलदेव जी के योगदान को नमन करते हुए उनकी स्मृति में पोस्टल स्टैंप जारी किया गया है। ये डाक टिकट लाखों की संख्या में देशभर के पोस्ट ऑफिस के माध्यम से देश के घर-घर में पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने की यूपी समेत 18 राज्यों में लोकसभा के नये प्रभारियों की नियुक्ति, विधानसभा चुनावों में हार के बाद बड़ा कदम 

पीएम ने कहा महाराज सुहैलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया। महाराज सुहेलदेव जैसे नायक जिनसे हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है। उनका स्मरण भी तो सबका साथ सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है। उन्होने कहा देश के ऐसे हर वीर-वीरांगनाओं को जिन्हें पहले की सरकारों ने पूरा मान नहीं दिया, उनको नमन करने का काम हमारी सरकार कर रही है।

Published : 
  • 29 December 2018, 1:51 PM IST

Related News

No related posts found.