

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नेताजी की 122वीं जयंती पर दिल्ली में लालकिले पर सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया है। इस संग्रहालय में नेताजी के जीवन से जुड़ी चीजों का प्रदर्शन होगा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नेताजी की 122वीं जयंती पर दिल्ली में लालकिले पर सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन किया है। इस संग्रहालय में नेताजी के जीवन से जुड़ी चीजों का प्रदर्शन होगा।
सुभाष चंद्र बोस संग्रहालय का उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने यहां पर मौजूद तमाम वस्तुओं का अवलोकन भी किया। इसमें बोस और आईएनए से संबंधित शिल्पकृतियों को दर्शाया गया है, जिसमें नेताजी द्वारा इस्तेमाल की गई एक लकड़ी की कुर्सी, तलवार, पदक, वर्दी और अन्य सामान रखे गये हैं।
I bow to Netaji Subhas Chandra Bose on his Jayanti.
He was a stalwart who committed himself towards ensuring India is free and leads a life of dignity. We are committed to fulfilling his ideals and creating a strong India. pic.twitter.com/QpE967nuUH
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2019
वहीं पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस को उनकी जयंती के मौके पर नमन। वह एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने भारत को स्वतंत्र कराने के लिए खुद को समर्पित कर दिया और। हम उनके आदर्शों पर चलने और एक मजबूत भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
No related posts found.