पीएम मोदी बोले- संसद से एससी/एसटी अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक पारित होना ऐतिहासिक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसदीय दल की बैठक में संसद से एससी/एसटी अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक पारित होने को ऐतिहासिक बताया। पीएम ने पार्टी नेताओं एवं सांसदों से इन कार्यों को सक्रियता के साथ जनता के बीच रखने को भी कहा। पूरी खबर..

Updated : 7 August 2018, 4:02 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद से राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने संबंधी विधेयक समेत लोकसभा से एससी/एसटी अत्याचार निवारण संशोधन विधेयक पारित होने को ऐतिहासिक बताया। पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं एवं सांसदों से इन कार्यों को सक्रियता के साथ जनता के बीच रखने को कहा। 

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि संसद द्वारा राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान करने संबंधी विधेयक पारित होने से देश भर में ओबीसी समुदाय को मजबूत बनायेगा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने एससी, एसटी संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित होने को महत्वपूर्ण पहल बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति एवं समाज के वंचित वर्गों के समग्र विकास की जरूरत है और उनकी सरकार इस दिशा में काम कर रही है । इन कार्यों में इन वर्गों का सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक और बौद्धिक सशक्तिकरण शामिल है। 

कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं और सांसदों से सरकार के इन कार्यों को जनता के समक्ष मजबूती से रखने को कहा। उन्होंने सत्र समाप्त होने के बाद पार्टी सांसदों से अपने अपने क्षेत्रों में इन कार्यों को सक्रियता से एवं मुखर होकर पेश करने को कहा । 

गौरलब है कि संसद में सोमवार को  राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से संबंधित संविधान संशोधन विधेयक को भी संसद की मंजूरी मिल गयी। राज्यसभा ने इससे संबंधित ‘संविधान (123वां संशोधन) विधेयक को 156 के मुकाबले शून्य मतों से पारित कर दिया। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है।

Published : 
  • 7 August 2018, 4:02 PM IST

Related News

No related posts found.