Cabinet Meeting: जानिये केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में क्यों भावुक हुए पीएम मोदी, लिये गये ये बड़े निर्णय, पढ़ें पूरा अपडेट

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मंगलवार रात को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बीच उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग के बचाव अभियान का मुद्दा भी आया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बहुत भावुक’ थे।

Updated : 29 November 2023, 5:45 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि मंगलवार रात को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा के बीच उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग के बचाव अभियान का मुद्दा भी आया और इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘बहुत भावुक’ थे।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णयों के बारे में संवाददाताओं को जानकारी देते हुए ठाकुर ने कहा कि पूरी सरकार अभियान में लगी थी और सभी जिंदगियों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार और प्रधानमंत्री ने हर भारतीय की जान बचाने का और विदेशों से भी भारतीयों को सुरक्षित बचाने का हरसंभव प्रयास किया है। प्रधानमंत्री रोजाना दो बार, सुरंग में फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछते थे और यहां तक कि चुनाव प्रचार के दौरान भी ऐसा करते थे।’’

ठाकुर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि चुनाव प्रचार के बीच में ही प्रधानमंत्री बचाव अभियान के बारे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य स्रोतों से दिन में कम से कम दो बार जानकारी प्राप्त करते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक चीज जरूर सामने आई, वह है टीम भावना और नेतृत्व क्षमता, जो हमारे श्रमिकों ने भी दिखाया और उनके नेता ने भी कहा कि फंसे हुए सभी मजदूरों को बाहर निकाले जाने के बाद ही वह बाहर निकलेंगे। हमें वहां फंसे हुए मजदूरों से बहुत कुछ सीखना है।’’

ठाकुर ने कहा, ‘‘पहले भी हमारे प्रधानमंत्री ने हमारे श्रमिकों की प्रशंसा की है, चाहे वे संसद के निर्माण में शामिल हों या कर्तव्य पथ अथवा काशी विश्वानाथ मंदिर के निर्माण में शामिल हों। यह दिखाता है कि किस तरह प्रधानमंत्री श्रमिकों के और देश के विकास में शामिल लोगों के महत्व को समझते हैं।’’

उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग में फंस गए 41 मजदूरों को बचाने का अभियान मंगलवार रात सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था और मजदूर अंदर फंस गए थे।

Published : 
  • 29 November 2023, 5:45 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement