महराजगंजः वॉलीबॉल-कबड्डी के खिलाड़ियों ने दिखाया दम,, जानिये जिला खेल प्रतियोगिताओं में किसने मारी बाजी

स्पोर्टस स्टेडियम के मैदान पर चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में आज वॉलीबॉल और कबड्डी की टीमों ने प्रतिभाग किया। पढें डाइनामाइट न्यूज की विस्तृत रिपोर्ट

Updated : 25 January 2024, 7:00 PM IST
google-preferred

महराजगंजः क्षेत्रीय क्रीडांगन के खेल मैदान पर गुरूवार को दूसरे दिन वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वॉलीबॉल में कुल सात मैच खेले गए। दो सेमीफाइनल के बाद टीमों के मध्य फाइनल मुकाबला हुआ। 

वॉलीबॉल में गबडुआ की टीम 2-0 से विजयी
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्टेडियम महराजगंज, गबडुआ, कार्मल इंटर कालेज, बागापार, लक्ष्मीपुर, नाथनगर, सहारा क्लब महराजगंज, नदुआं की टीमों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया।

सभी टीमों के बीच हुए मुकाबले के बाद प्रथम सेमीफाइनल मैच नाथनगर और गबडुआ की टीम के मध्य हुआ जिसमें गबडुआ की टीम विजेता रही।

दूसरा सेमीफाइनल मैच नदुआं और लक्ष्मीपुर देउरवा की टीम के बीच हुआ इसमें लक्ष्मीपुर की टीम ने फाइनल में अपना स्थान बनाया। फाइनल मुकाबला लक्ष्मीपुर देउरवा और गबडुआ टीम के बीच हुआ इसमें गबडुआ की टीम ने 2-0 से जीत का परचम लहराया। 

महिला कबड्डी में दिग्विजयनाथ टीम रही प्रथम
महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतापपुर, महराजगंज इंटर कालेज, गबडुआ, आर के सनशाइन एकेडमी, दिग्विजयनाथ इंटर कालेज, कंपोजिट विद्यालय बरवापुर, राष्ट्रीय इंटर कालेज बाली, स्टेडियम महराजगंज सहित कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया।

दिग्विजयनाथ इंटर कालेज चौक ने प्रथम स्थान अर्जित किया जबकि महराजगंज इंटर कालेज की टीम को द्वितीय पदक से संतोष करना पड़ा। 

पुरूष वर्ग कबड्डी में कोहडवल टीम अव्वल
पुरूष वर्ग में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमें कोहडवल की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया एवं परतावल की टीम दूसरे स्थान पर रही।  

यह रहे निर्णायक
जिला उपक्रीडा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार एवं जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन सचिव अभिषेक विश्वकर्मा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वॉलीबॉल में अबुफजल, आसिफ एकबाल, रिजवान अहमद फैजी, शिवशरण पाठक, खुशीद आलम निर्णायक की भूमिका में रहे। कबड्डी में गोरख गुप्ता, मसौवर अली,शैलेश पटेल, विजय साहनी एनुददीन सिद्धकी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। 

Published : 
  • 25 January 2024, 7:00 PM IST

Related News

No related posts found.