Site icon Hindi Dynamite News

Pilibhit Encounter: SP पीलीभीत समेत एनकाउंटर में शामिल टीम के हथियार कब्जे में लिए

पीलीभीत में दिसम्बर महीने में तीन खालिस्तान समर्थक आतंकियों को पंजाब पुलिस और पीलीभीत पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया था। आतंकियों के पास से दो एके−47 दो ग्लाक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pilibhit Encounter: SP पीलीभीत समेत एनकाउंटर में शामिल टीम के हथियार कब्जे में लिए

पीलीभीत: आतंकियों से मुठभेड़ में शामिल स्थानीय और पंजाब पुलिस टीम के असलहा कब्जे में लिए गए हैं। आतंकियों से बरामद हथियारों के साथ मुठभेड़ टीम के भी असलहा परीक्षण को लैब भेजे जाएंगे। दो दिन में हथियार परीक्षण को भेजे जाने की आशंका जताई जा रही है।

गुरदासपुर की बख्शीवाल पुलिस चौकी पर हेड ग्रेनेड से हमला करने वाले एनकाउंटर में मारे गए थाना कलानौर क्षेत्र निवासी आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह व जसनप्रीत से दो एके 47, दो ग्लाक पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं। आतंकियों से मिले ग्लाक पिस्टल आस्ट्रिया (विदेश) निर्मित है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बरामद हथियारों को परीक्षण के लिए लखनऊ और मुरादाबाद एसएफएल लैब भेजा जाना है। इसको लेकर कई दिनों से कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। आतंकियों से बरामद हथियार परीक्षण के लिए जाने हैं लेकिन पुलिस मुठभेड़ में शामिल पंजाब और स्थानीय पुलिस के भी हथियारों का परीक्षण होगा। मुठभेड़ टीम से भी बताया जा रहा है कि हथियार कब्जे में ले लिए गए हैं।
 
एनकाउंटर में एसपी सहित ये लोग शामिल थे

मुठभेड़ के दौरान पुलिस अधीक्षक सहित पूरनपुर कोतवाली, माधोटांडा थाना पुलिस, एसओजी सहित दस लोग टीम में शामिल थे। इसके अलावा पंजाब के तीन पुलिस कर्मी भी ऑपरेशन में शामिल हैं। पंजाब पुलिसकर्मियों की दो एके 47, एक पिस्टल और मुठभेड़ में शामिल स्थानीय पुलिसकर्मियों व मारे गए आतंकवादियों से बरामद 15 हथियार, कारतूस को परीक्षण के लिए भेजा जाएगा। दो से तीन दिन में असलहों को परीक्षण के लिए भेजे जाने की प्रक्रिया हो सकती है।

बार्डर से लेकर कई जगह एनआईए ने जुटाई जानकारी

आतंकियों से मुठभेड़ के बाद उनके लोकल कनेक्शन तलाशने को खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सक्रिय हैं। बताया जा रहा है कि एनआईए भी कई दिनों से जानकारी जुटा रही है। नेपाल बार्डर से लेकर क्षेत्र में कई जगह संदिग्धों की जानकारी जुटाने की बात सामने आ रही है।

Exit mobile version