केदारनाथ के रास्ते में खच्चर मालिकों ने तीर्थयात्री पर किया हमला; मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड में खच्चर संचालकों ने केदारनाथ जाने वाले एक तीर्थयात्री के साथ उस समय कथित तौर पर मारपीट की जब पीड़ित ने उनमें से एक को घोड़ों को पीटने से मना किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


देहरादून: उत्तराखंड में खच्चर संचालकों ने केदारनाथ जाने वाले एक तीर्थयात्री के साथ उस समय कथित तौर पर मारपीट की जब पीड़ित ने उनमें से एक को घोड़ों को पीटने से मना किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ ने बताया कि यह घटना 10 जून को हुई जब दिल्ली के महिपालपुर में रहने वाला एक व्यक्ति केदारनाथ की तीर्थयात्रा पर जा रहा था।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि उस व्यक्ति ने भीमबली पुल के पास एक घोड़े को दयनीय हालत में पड़ा देखा, तो वह वहीं रुक गया और आसपास के लोगों से उसे बचाने के लिए मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया।

यह भी पढ़ें | केदारनाथ यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की निगरानी के लिए रहेंगे जवान तैनात

पीड़ित की शिकायत के अनुसार, इसी बीच उसने देखा कि एक आदमी दूसरे घोड़ों और खच्चरों को पीट रहा है। इस पर तीर्थयात्री ने हस्तक्षेप किया और उन्हें जानवरों को पीटने से मना किया। शिकायत के अनुसार इसके बाद घोड़े और खच्चर संचालकों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया और उसे तुरंत उत्तराखंड से बाहर जाने को कहा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, हिमालय में स्थित मंदिर तक तीर्थयात्रियों को लाने-ले जाने के लिए रास्ते में घोड़े और खच्चरों को उपयोग किया जाता है।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।

यह भी पढ़ें | #VIDEO देवभूमि उत्तराखंड में स्थित श्री केदारनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धालुओं के लिए खुले, देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो

पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने केदारनाथ से लौटते समय 12 जून को सोनप्रयाग थाने में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बयान में कहा गया है कि उनकी शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इसमें कहा गया है कि हमलावरों के साथ एक नाबालिग भी था, जिसके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को सिफारिश भेजी गई है।










संबंधित समाचार