आपदा में चोरी का अवसर भी नहीं छोड़ रहे लोग, देखिये हैरान करने वाली चोरी

भूधंसाव से प्रभावित जोशीमठ में दरारें आने के कारण खाली कराए गए मकानों से कथित तौर पर कीमती सामान चुराने वाले दो बदमाशों को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 February 2023, 7:05 PM IST
google-preferred

गोपेश्वर: भूधंसाव से प्रभावित जोशीमठ में दरारें आने के कारण खाली कराए गए मकानों से कथित तौर पर कीमती सामान चुराने वाले दो बदमाशों को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने नेपाली मूल के दो आरोपियों— रेकम बहादुर जोशी एवं दीपक गिरी को गिरफ्तार कर कर उनके पास से कब्जे से एक एलईडी टेलीविजन सहित चोरी का अन्य सामान बरामद किया है।

चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि आपदा के कारण खाली पड़े मकानों के मालिकों ने बुधवार को जोशीमठ थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।

माउंट व्यू होटल जोशीमठ के निचले हिस्से में रहने वाले रघुवीर सिंह तथा अरविंद रावत ने पुलिस को दी अलग—अलग शिकायतों में कहा था कि उनके बंद घरों के ताले तोड़कर पानी की दो मोटरें, टोंटियां, दो गीजर, बिजली के तार, स्विच बोर्ड, 32 इंच का एक एलईडी टीवी, दो पेट्रोमैक्स सिलेंडर चोरी कर लिए गए हैं।

Published : 
  • 23 February 2023, 7:05 PM IST

Related News

No related posts found.