पीडीपी ने जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के साथ गठजोड़ की तरफदारी की

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के साथ चुनाव-पूर्व गठजोड़ की तरफदारी करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2023, 7:29 PM IST
google-preferred

श्रीनगर:  जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के साथ चुनाव-पूर्व गठजोड़ की तरफदारी करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बुधवार को कहा कि इस केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकजुट हो जाना चाहिए।

पीडीपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष मोहम्मद सरताज मदनी ने कहा कि पार्टी चाहती है कि गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के घटक एकजुट रहें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मदनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘महबूबा के संघर्ष के बाद पीएजीडी बना। वह सभी को साथ लायीं। महबूबा पीएजीडी की मूलाधार हैं। इसलिए हम उसमें कोई दरार नहीं चाहते हैं। हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं होगी कि हम यह गठबंधन नहीं चाहते हैं। हम चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर के सभी लोग उस लक्ष्य को हासिल करने के मद्देनजर बड़े लक्ष्य के लिए एकजुट हो जाएं।’’

वह पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस के नेताओं द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करने तथा दोनों दलों के बीच चुनाव पूर्व गठजोड़ होने की संभावना के बारे में पूछे गये सवाल का जवाब दे रहे थे।

जब मदनी से पूछा गया कि क्या पीडीपी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय कर लिये हैं तो उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड दूसरी बैठक में उसपर निर्णय करेगी।

सुरक्षा स्थिति में सुधार के दावे के बारे में पूछे गऐ एक प्रश्न के उत्तर में पीडीपी नेता ने कहा कि यदि सबकुछ इतना ही अच्छा है तो उन्हें चुनाव कराने दीजिए।

अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले पर मदनी ने कहा कि पार्टी ने ईश्वर पर अपनी आस टिका रखी है।

उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय से भी ऊपर आखिरी अदालत वहां है और हमने अपनी आस वहीं टिका रखी है। देखिए हैं, ईश्वर क्या करता है।’’

जब मदनी से पूछा गया कि क्या पीडीपी की और कोई योजना है, तो उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व पहले बैठक कर इस विषय पर चर्चा करेगा , तब देखिए क्या किया जा सकता है।

 

Published : 
  • 20 December 2023, 7:29 PM IST

Related News

No related posts found.