

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक पटवारी ने तहसील कार्यालय में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जयपुर: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक पटवारी ने तहसील कार्यालय में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उसके अनुसार पटवारी संदीप मीणा ने बृहस्पतिवार की रात हुरड़ा तहसील कार्यालय के एक कमरे में फांसी लगा ली। वह पिछले साल दिसंबर से हुरड़ा तहसील कार्यालय में तैनात था।
पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि मीणा अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ किसी बात को लेकर परेशान था। पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया तथा उसके परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है।
No related posts found.