Bihar: अग्निपथ योजना के विरोध में विपक्ष के हंगामे से विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित

डीएन ब्यूरो

अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के समर्थन में विपक्ष के हंगामे के कारण आज बिहार विधानसभा की भोजनावकाश से पूर्व की कार्यवाही दो बार स्थगित कर दी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित
बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित


पटना: सेना में भर्ती की नई अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग के समर्थन में विपक्ष के हंगामे के कारण आज बिहार विधानसभा की भोजनावकाश से पूर्व की कार्यवाही दो बार स्थगित कर दी गई।

यह भी पढ़ें | विधायकों के विरोध के चलते विधानसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित, जानिये ये अपडेट

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष के सदस्यों ने अपनी मांग के समर्थन में शोर-शराब शुरू कर दिया। सभाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदस्यों से अपनी सीट पर बैठने की अपील करते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों द्वारा उठाया जा रहा मुद्दा इस सदन से संबंधित नहीं है।

यह भी पढ़ें | Protest Against Agnipath Scheme:अग्निपथ योजना का उग्र विरोध, बिहार के कैमूर में युवाओं ने किया पथराव, कई पुलिस कर्मी घायल

राज्य विधानसभा में इस पर कोई अराजकता पैदा करना अनुचित है। उन्होंने सदस्यों से सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलने देने का अनुरोध किया। लेकिन सदस्य नहीं माने और लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। (वार्ता)










संबंधित समाचार