Site icon Hindi Dynamite News

पटना: तेज रफ्तार बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 20 घायल

बिहार में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार बस के पलटने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पटना: तेज रफ्तार बस पलटने से 4 लोगों की मौत, 20 घायल

पटना: बिहार की राजधानी पटना के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ के निकट बस के पलटने से 4 लोगों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें: असम: तालाब में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल 

 

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस पर सवार लोग समस्तीपुर के रोसड़ा जा रहे थे तभी चालक के नियंत्रण खो देने से बस धनुकी मोड़ के निकट पलट गयी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 20 अन्य घायल हो गये।

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: कार और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत, तीन घायल

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नही की जा सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर कैंप कर रहे हैं।
 

Exit mobile version