Site icon Hindi Dynamite News

संतकबीरनगर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा पैथोलॉजी, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

यूपी के संतकबीरनगर में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से अवैध तरीके से पैथोलॉजी का संचालन हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
संतकबीरनगर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा पैथोलॉजी, नहीं हो रही कोई कार्रवाई

संतकबीरनगर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी से अवैध तरीके से पैथोलॉजी का संचालन धडल्ले से हो रहा है। इस पैथोलॉजी में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ जारी है और स्वास्थ्य विभाग मौन साधे हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले में अब तक एक भी पैथोलॉजी रजिस्टर्ड नहीं है। अवैध तरीके से चल रहे इस पैथोलॉजी पर स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी बनी हुई है। वहीं इस मामले में सीएमओ कार्रवाई की बात कह रहे हैं, लेकिन एक भी पैथोलॉजी पर कार्रवाई न होने से स्वास्थ्य विभाग सवालों के घेरे में है। 

सीएमओ रामअनुज कनौजिया का कहना है कि इस तरह के जो पैथोलॉजी उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अब देखना यह होगा कि इस अवैध पैथोलॉजी के खिलाफ कब कार्रवाई होती है।

Exit mobile version