

उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों के किराए में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ोतरी की है जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महराजगंज: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने रोडवेज बसों के किराए में बढ़ोतरी कर दी है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि परिवहन विभाग ने रोडवेज की बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराए में बढ़ोतरी है। आवागमन करने वाले यात्रियों को इससे काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।
सरकार के इस फैसले को यात्रियों ने जनहित विरोधी बताया है। प्रतिदिन निचलौल से मिठौरा तक यात्रा करने वाले सुरेश ने बताया कि किराए में बढ़ोतरी हो जाने से प्रतिदिन नुकसान हो रहा है।
जिससे उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। इसी प्रकार आदित्य राव ने बताया कि वह प्रतिदिन गोरखपुर से महराजगंज ड्यूटी करने आते हैं। किराए में बढ़ोतरी हो जाने से उनका जेब ढीला पड़ने लगा है। रामप्रवेश ने बताया कि निचलौल से महराजगंज प्रतिदिन आवागमन करते हैं। किराए में बढ़ोतरी से उनके जेब पर सरकार डाका डाल रही हैं। वहीं गौरव त्रिपाठी, मोहन ,राजू आदि यात्रियों ने बताया कि सरकार विकास के नाम पर भी ढिढोरा पीटकर गरीबों का जेब खाली कर रही है।
No related posts found.