Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में अपराधियों में हड़कंप! पुलिस की गैंगस्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

गोरखपुर पुलिस की गैंगस्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पढिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर में अपराधियों में हड़कंप! पुलिस की गैंगस्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

गोरखपुर: संगठित अपराध के खिलाफ जंग में गोरखपुर पुलिस ने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गैंगस्टर एक्ट के दो कुख्यात अपराधियों की करीब 8.66 लाख रुपये की संपत्ति को जब्त कर बड़ा झटका दिया गया है। इस कार्रवाई से अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है,

कौन हैं ये अपराधी?

थाना कैंट में दर्ज मुकदमा संख्या 626/2023 के तहत राधेश्याम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और मनोज दूबे पर गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत शिकंजा कसा गया।राधेश्याम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह (थाना गौरीबाजार, देवरिया): धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे संगीन मामलों में कई मुकदमों का आरोपी। मनोज दूबे (थाना खुखुन्दू, देवरिया): गैंगस्टर एक्ट सहित विभिन्न थानों में 5 मुकदमे दर्ज, अपराध की दुनिया का पुराना खिलाड़ी।

क्या-क्या हुआ जब्त?

पुलिस ने अपराध से अर्जित संपत्ति पर नकेल कसते हुए निम्नलिखित चीजें जब्त कीं:राधेश्याम सिंह के बैंक खाते से 4,42,228 रुपये की नकदी।मनोज दूबे की एक मोटरसाइकिल और एक चार पहिया वाहन, जिनकी कीमत लगभग 4,24,000 रुपये आंकी गई।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार कुल जब्त संपत्ति की कीमत: 8,66,228 रुपये!ऐसे हुई कार्रवाई ,यह ऑपरेशन नायब तहसीलदार (सदर व सलेमपुर) की राजस्व टीम और थाना कैंट पुलिस की संयुक्त मौजूदगी में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में शामिल रहे उपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंह, मायाराम यादव, सुधांशु सिंह और कांस्टेबल दीपक कुमार ने इस कार्रवाई को सफल बनाया। 

पुलिस का सख्त संदेश

गोरखपुर पुलिस ने दो टूक कहा, "अपराधियों के खिलाफ यह जंग रुकने वाली नहीं है। जो भी कानून को ठेंगा दिखाएगा, उसका हिसाब होगा।" इस कार्रवाई से न सिर्फ अपराधियों की कमर टूटी है, बल्कि आम जनता में भी पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।

अब आगे क्या?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ऐसे और ऑपरेशनों की तैयारी है। गैंगस्टरों की काली कमाई पर नजर रखी जा रही है, और आने वाले दिनों में और बड़ी कार्रवाइयां देखने को मिल सकती हैं। गोरखपुर अब अपराध मुक्त होने की राह पर तेजी से बढ़ रहा है।

Exit mobile version