बलरामपुर: बाल दिवस पर बच्चों ने ग्राहकों को अपनी दुकानों से किया आकर्षित

डीएन संवाददाता

बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने विद्यालय में मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने अलग-अलग तरह की स्टाल लगाकर ग्राहकों को अपनी अपनी दुकानों पर आकर्षित करने का प्रयास किया..

आयोजन में प्रतिभाग करते छात्र
आयोजन में प्रतिभाग करते छात्र



बलरामपुर: प्राथमिक विद्यालय खम्हरिया में बाल दिवस पर मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बच्चों ने बाम्बे की भेलपुरी, मुन्नी की चाट, पगले पानी के बताशे, जोर तो लगाओ, भाग्य आजमाओ, किसमें कितना है दम आदि स्टाल लगाकर बच्चों ने ग्राहकों को अपनी अपनी दुकानों पर आकर्षित करने का प्रयास किया।

 

यह भी पढ़ें | नेहरू के जन्मदिवस पर बलरामपुर के स्कूलों में खेल कूद का कार्यक्रम

 

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: बीएसए रमेश यादव को दी गयी भव्य विदाई, प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान

मुख्य अतिथि जयप्रकाश सैनी व अवधेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती व पंडित नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बाल दुकानदारों ने ग्राहकों को अपनी दुकान की ओर आकर्षित किया। ग्राहकों ने बाल दुकानदारों की चाट, भेलपुरी, पानी पुरी, हलवा का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम में आये अतिथि जय प्रकाश सैनी, धर्मेंद्र वर्मा, अवधेश श्रीवास्तव ने बच्चों को कलम, कापी आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बाबा पब्लिक स्कूल परसिया में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया सादुल्लाह नगर स्थित बहियां कांवेंट स्कूल, ब्राईट फ्युचर अकेडमी, प्रा.वि.पतकरपुर, प्रा.उ.वि.कोड़री, रामपुर अरना, देवरिया इनायत आदि तमाम विद्यालयों में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 










संबंधित समाचार