

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक-कारागार, मोहम्मद अकील ने आज यहां अपने कार्यालय में सोनीपत के नहरी गांव निवासी दिवंगत जेल वार्डर राजेंद्र की पत्नी कविता को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
पंचकूला: हरियाणा के पुलिस महानिदेशक-कारागार, मोहम्मद अकील ने आज यहां अपने कार्यालय में सोनीपत के नहरी गांव निवासी दिवंगत जेल वार्डर राजेंद्र की पत्नी कविता को 50 लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
यह आर्थिक सहायता राशि बीमा के रूप में एचडीएफसी बैंक के साथ किए एक समझौते के तहत प्रदान की गई। इस अवसर पर श्री अकील ने कहा कि जेल विभाग अपनी कल्याणकारी योजनाओं के तहत पीड़ित परिवार को हरसम्भव सहायता प्रदान करेगा। (वार्ता)
No related posts found.