पाकिस्‍तान सुप्रीम कोर्ट से नवाज शरीफ को मिली राहत..ये है वजह

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चिकित्सीय आधार पर जमानत दी गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इस्‍लामाबाद: पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट जेल में बंद देश के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को चिकित्सीय आधार पर जमानत दी गई है। यह जमानत छह सप्ताह के लिये है। इस दौरान वह किसी भी अपनी पसंद के डॉक्‍टर से इलाज करवा सकते हैं। हालांकि उनके विदेश जाने पर रोक बरकरार है। 

इस्लामाबाद हाईकोर्ट के प्रधान न्यायाधीश आसिफ सईद खोसा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने शरीफ को छह सप्ताह की जमानत दी है। हालांकि कोर्ट ने जमानत राशि के तौर पर एक करोड़ रुपये जमा कराने का भी आदेश दिया है। इस दौरान वह विदेश नहीं जा सकते हैं।

शरीफ के परिवार ने शिकायत की है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार पूर्व प्रधानमंत्री को समुचित चिकित्सा मुहैया नहीं करा रही है। जमानत के बाद अब वह अपने पसंद के डॉक्टर से इलाज कराने को स्‍वतंत्र हैं। 

शरीफ पिछले साल दिसम्बर से लाहौर में कोट लखपत जेल में बंद हैं। शरीफ को अल-अजीजिया स्टील मिल्स भ्रष्टाचार मामले में सात साल जेल की सजा हुई है।










संबंधित समाचार