पाकिस्तान: शरीफ ने राजनीतिक नेतृत्व से राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया, इमरान ने कहा- वार्ता को तैयार

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राजनीतिक नेतृत्व से राष्ट्रीय एकता कायम करने की अपील की, ताकि देश को नकदी संकट से उबारा जा सके। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो )
(फाइल फोटो )


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक नेतृत्व से राष्ट्रीय एकता कायम करने की अपील की, ताकि देश को नकदी संकट से उबारा जा सके।

इससे एक दिन पहले शरीफ ने पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अध्यक्ष इमरान खान को देश में जारी राजनीतिक और आर्थिक संकट के समाधान के लिए संवाद की पेशकश की थी।

सीनेट की स्वर्ण जयंती पर आयोजित सत्र में शरीफ ने कहा कि बिना राजनीतिक स्थिरता के आर्थिक स्थिरता नहीं लाई जा सकती।

यह भी पढ़ें | International: पाकिस्तान ने IMF से अगले सप्ताह समीक्षा मिशन भेजने का अनुरोध किया

इमरान खान ने भी सुलह-समझौते का संकेत देते हुए कहा कि वह किसी से भी बातचीत करने और देश की तरक्की, हित और लोकतंत्र के लिए कोई भी कुर्बानी देने को तैयार हैं।

उन्होंने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘हम पाकिस्तान की तरक्की, हित और लोकतंत्र के लिए किसी भी कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे।’’

खान ने कहा, ‘‘मैं किसी से भी बातचीत करने और इसके लिए हर कदम उठाने को तैयार हूं।’’

यह भी पढ़ें | इमरान खान को मिली बड़ी राहत, आतंकवाद से जुड़े तीन मामलों में अदालत ने दी जमानत

 










संबंधित समाचार