पाकिस्तान में तेल टैंकर पलटने से हुआ ब्लास्ट, 148 की मौत ​​ ​

डीएन संवाददाता

पाकिस्तान में पंजाब के बहावलपुर हाईवे पर एक तेल टैंकर के पलटने के कारण लगी आग में करीब 148 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही आग में झुलसने की वजह से 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

जलता हुआ तेल टेंकर
जलता हुआ तेल टेंकर


इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बहावलपुर शहर में तेल के टैंकर के पलट जाने से लगी आग में लगभग 148 से ज्यादा लोग जिंदा जल गए और अन्य 100 के घायल होने की खबर है। खबरों के मुताबिक तेल से भरे ट्रक की स्पीड ज्यादा होने के कारण वो पलट गया। टैंकर के गिरने के बाद उससे तेल निकलने लगा। लोग गिरे हुए तेल को इक्ट्ठा करने में जुट गए, इसी दौरान एक बड़ा ब्लास्ट हो गया।

ब्लास्ट इतना जोरदार था कि वहां से गुजर रही 6 कारें और 12 बाइक भी आग की चपेट में आ गई। जब लोग टैंकर से जब तेल भर रहे थे, तभी वहीं किसी ने सिगरेट पीना शुरू कर दिया जिसके कारण सिगरेट की चिंगारी से टैंक में भीषण आग लग गई जिसके कारण वहां मौजूद लोग आग में झुलस गए।

यह भी पढ़ें: थेरेसा ने ग्रेनफेल टॉवर में लगी आग के लिए माफी मांगी

मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका

स्थानीय पुलिस के अनुसार ये हादसा रविवार सुबह अहमद जयपुर शरकया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को शहर के विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया है।उनका कहना है कि अब तक 148 लोगों की मौत की पुष्टि की जा चुकी है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं और मरने वालों की संख्या में वृद्धि की आशंका है।

 










संबंधित समाचार