पाकिस्तान में हुई थी जबरन शादी, इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहा महिला को सुरक्षित भारत भेजो..

डीएन ब्यूरो

पाकिस्तान में जबरन शादी का शिकार हुई भारतीय महिला उज्मा अब वापस अपने वतन भारत लौटने को तैयार हैं। इस्लामाबाद हाइकोर्ट ने पाकिस्तानी व्यक्ति पर जबरन शादी करने का आरोप लगाने वाली उज्मा को भारत लौटने की इजाजत दे दी है।

भारतीय महिला उज्मा
भारतीय महिला उज्मा


इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने जबरन शादी के बाद बंधक बनाई गयी भारतीय महिला उज्मा को भारत आने की अनुमति दे दी है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जज मोहसिन अख्तर कयानी ने उज्मा का मूल आव्रजन प्रपत्र लौटा दिया है जिसके बाद उज्मा को कड़ी सुरक्षा के बीच वाघा बॉर्डर तक पहुंचाया गया।

वाघा बॉर्डर

 

इससे पहले उज्मा ने अपने पाकिस्तानी पति ताहिर पर बंदूक के नोक पर शादी की बात कहकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी याचिका में उन्होंने कहा था कि वह उसे धमकाता और प्रताड़ित करता है।

उज्मा का पति ताहिर

 

बता दें कि महिला ने यह याचिका तब दायर की जब उसे पता चला कि खैबर-पख्तूनख्वा के रहने वाले ताहिर अली पहले से ही शादीशुदा हैं और चार बच्चों के पिता भी हैं। फिर कोर्ट के आदेश के बाद ताहिर ने उज्मा के इमिग्रेशन दस्तावेज जमा कराए और कोर्ट से उज्मा से अकेले में मिलने की इच्छा जाहिर किया जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

 

कोर्ट ने कहा कि अगर उज्मा ताहिर से नहीं मिलना चाहती है तो उस पर दबाव नहीं डाला जाएगा। इससे पहले 8 मई को उज्मा ने भारतीय उच्चायोग से भारत भेजने का अनुरोध किया था।

 










संबंधित समाचार