नवाज़ शरीफ पीएम पद से बर्खास्त

डीएन ब्यूरो

पाक सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ दोषी करार दिया है। फैसले के बाद नवाज शरीफ को अपने पद से हाथ धोना पड़ा।

नवाज़ शरीफ (फाइल फोटो)
नवाज़ शरीफ (फाइल फोटो)


इस्लामाबाद: जैसा कि पहले से अनुमान था, उसी अनुरुप पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नशाज शरीफ को पनामा पेपर लीक मामले में दोषी करार दिया गया। पाक सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद शरीफ को पीएम पद से हटा दिया गया। उन पर काला धन छुपाने का आरोप था।

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने इस बहुप्रतिक्षित मामले पर फैसला सुनाया। इस फैसले के बाद नवाज़ के भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप सही साबित हुए हैं। वहां की जनता में नवाज़ के खिलाफ भारी गुस्सा व्याप्त है।

यह भी पढ़ें | इमरान खान ने बढ़ाई नवाज शरीफ की मुश्किलें, लगा दिया यह बड़ा आरोप

नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद उनके छोटे भाई व पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सीएम शहबाज शरीफ अगले पीएम बनाए जा सकते हैं। पाकिस्तानी टीवी चैनल जियो न्यूज के अनुसार सत्तारूढ़ पीएमएल-(नवाज़) की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।

यह भी खबर है कि, शहबाज़ शरीफ के पीएम बनने के बाद उनकी जगह पर हमाज शहबाज शरीफ या राणा सनाउल्लाह शहबाज को पंजाब प्रांत का सीएम बनाया जा सकता है।

नवाज शरीफ के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा है कि वे तीन बार पाकिस्तान के पीएम बने लेकिन हर बार वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके। 

यह भी पढ़ें | पनामागेट: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम की बढ़ी मुश्किलें ...

     










संबंधित समाचार