मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी: आईएमडी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के चार जिलो में शुक्रवार से अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जबकि 20 अन्य जिलों में इस अवधि के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 September 2023, 7:19 PM IST
google-preferred

भोपाल:भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मध्य प्रदेश के चार जिलो में शुक्रवार से अगले 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जबकि 20 अन्य जिलों में इस अवधि के दौरान मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताते हुए ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पिछले तीन दिन से मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रूक-रूक कर बारिश हो रही है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर रीवा संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर वर्षा दर्ज की गई।

आईएमडी ने प्रदेश के चार जिलों खरगोन, बड़वानी, इंदौर एवं देवास में अगले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे से शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर मूसलाधार बारिश (115.6 मिलीमीटर से 160 मिलीमीटर तक) की संभावना जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है।

इसके अलावा, आईएमडी ने इस दौरान राज्य के 20 जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी वर्षा (50 मिलीमीटर से 80 मिलीमीटर तक) की संभावना के मद्देनजर ‘यलो अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार इस दौरान नीमच एवं मुरैना को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज चमक/बारंबार वज्रपात की घटनाएं हो सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ,भोपाल के निदेशक आर बालासुब्रमण्यम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मध्य प्रदेश में पांच सितंबर से बारिश हो रही है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार को रुक-रुक कर बारिश हुई और अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है।’’

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में (बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) मध्य प्रदेश के भीकनगांव में 10 सेंटमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि पुष्पराज एवं उज्जैन में नौ-नौ सेंटीमीटर, देवास, खालवा एवं मालथौन में आठ-आठ सेंटीमीटर और कटनी, बैतूल, आमला एवं महेश्वर में सात-सात सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

Published : 
  • 8 September 2023, 7:19 PM IST

Related News

No related posts found.