नगर निगम के वार्ड कम करने का विरोध, खिलाफ विधानसभा से भाजपा विधायकों का बहिर्गमन
शिमला नगर निगम के वार्ड की संख्या कम करने के हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने राज्य विधानसभा से बहिर्गमन किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
शिमला: शिमला नगर निगम के वार्ड की संख्या कम करने के हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने राज्य विधानसभा से बहिर्गमन किया।
राज्य विधानसभा ने मंगलवार को इस संबंध में विधेयक पारित किया था। आउटसोर्स किये गये कर्मचारियों को हटाने के मुद्दे पर सदन से मंगलवार को बहिर्गमन करने वाले भाजपा विधायकों की अनुपस्थिति में विधेयक पारित किया गया।
यह भी पढ़ें |
महिलाओं के लिए खुशखबरी, इस नगर निगम में आरक्षित हुई 50 प्रतिशत सीटें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदन में प्रश्नकाल के तत्काल बाद भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने शिमला नगर निगम में वार्ड की संख्या 41 से कम करके 34 करने के मुद्दे को उठाया और पूछा कि सरकार विधानसभा सत्र शुरू होने से कुछ सप्ताह पहले अध्यादेश क्यों लेकर आई।
उन्होंने सरकार पर राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारों को हड़पने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें |
नशे की चपेट में आए युवाओं को इस लत से मुक्त करने इस राज्य में बनेगी खास नीति