महाराष्ट्र में विपक्षी विधायकों ने सांसदों के निलंबन के विरोध में काली पट्टी बांधी

महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के विधायकों ने 140 से अधिक सांसदों के निलंबन के विरोध में बुधवार को अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 December 2023, 12:58 PM IST
google-preferred

नागपुर: महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के विधायकों ने 140 से अधिक सांसदों के निलंबन के विरोध में बुधवार को अपनी बांहों पर काली पट्टी बांधी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक राज्य की विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार, कांग्रेस के विधायक अशोक चव्हाण, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी(राकांपा) (शरद पवार समूह) के नेता अनिल देशमुख, कांग्रेस विधायक सतेज पाटिल और कई अन्य विधायकों ने नागपुर में विधान भवन की सीढ़ियों पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारे लगाए जहां शीतकालीन सत्र चल रहा है।

विधायकों ने मराठा आरक्षण मुद्दे का समाधान नहीं होने और किसानों को सोयाबीन तथा कपास की फसल का उचित मूल्य नहीं मिलने पर भी चिंता जताई।

संसद के दोनों सदनों के 141 सांसदों को अनुचित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया गया है।

विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' ने शुक्रवार को सरकार के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन की घोषणा की है।

 

Published : 
  • 20 December 2023, 12:58 PM IST

Related News

No related posts found.